टिहरी, जुलाई 15 -- जाड़ी संस्थान के सचिव एवं बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल से प्रेरित होकर विगत वर्षों की भांति राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांगड़ में बीज बम अभियान, जो बीती 9 जुलाई से शुरू हुआ था, का मंगलवार को समापन किया गया। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बीज बम अभियान सप्ताह यहां मनाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने करीब 1000 बीज बम तैयार किए गए। कुछ बीज बमों को छात्र-छात्राओं ने घर से तैयार करके लाए और कुछ बम उन्होंने विद्यालय परिसर में ही बनाए और उनको मंगलवार को विद्यालय के नजदीकी निर्जन जंगलों में फेंका गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके मालिक, सीआर सेमवाल, गौतम सिंह नेगी , लोकेंद्र राणा, हरि शंकर बिष्ट,साधना पंवार, पुनीता कंडारी, गंभीर सिंह रावत, गीता गौतम, बलबीर सिंह पंवार, मुरलीधर जोशी, करिश्मा, मुन...