मेरठ, नवम्बर 8 -- एसडी सदर में चल रही दो दिवसीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने चिरस्थाई कृषि, कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, जलसंरक्षण और प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आकर्षक मॉडलों का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य अरुण गर्ग ने प्रतिभागियों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि एडीआईओएस नवीन सिरोही ने विजेता विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। जिला समन्वयक भूपेंद्र सिंह, डॉ पवित्रा चौधरी, रुचिरा चंदेल, विचित्र शर्मा आदि रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हरेंद्र चौधरी ने किया। सीनियर में राजकीय इंटर कालेज कायस्थ बड्डा से शिफा रानी, एसडी सदर से लविश, दिगंबर जैन गर्ल्स इंटर कालेज से शहरीन, सेंट जोजफ इंट...