रामपुर, सितम्बर 25 -- राजकीय हामिद इंटर कॉलेज में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आले अहमद खां सुरूर ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों ने वर्किंग मॉडल,नान वर्किंग मॉडल एवं चार्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर मानव जीवन में विज्ञान की महत्त्वता को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार गौतम ने कहा कि मानव जीवन में विज्ञान की यथार्थकता प्रयोगिक तथ्यों पर आधारित परम सत्य को प्रदर्शित करती है, जो हमें प्रगति के मार्ग की ओर अग्रसर करती है। विशिष्ट अतिथि आले अहमद खां सुरूर ने छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि पैदा करने और अपने पाठ्यक्रम में सहगामी क्रियाकलापों के साथ समर्पण की भावना से कार्य करने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि ने प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों ...