वाराणसी, मई 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ में मेरिट आधारित प्रवेश के विरोध में छात्रों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। मुख्य परिसर में विद्यार्थियों की आवाजाही शुरू हुई ही थी कि बड़ी संख्या में जुटे छात्र एक-एक कर सभी संकाय बंद कराने लगे। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। इसके बाद छात्र पंत प्रशासनिक भवन में घुसे और कुलपति कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों की भी छात्रों के सामने एक न चली। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे एसीपी चेतगंज ने छात्रों को शांत कराया। काशी विद्यापीठ के छात्रनेता रवींद्र सिंह पटेल की अगुवाई में दर्जनों छात्र 18 दिनों से प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पहले छात्रों ने कुलपति को दो बार ज्ञापन देकर मेरिट आधारित प्रवेश पर पुनर्विचार करने और प्र...