साहिबगंज, मई 28 -- उधवा। प्लस टू हाई स्कूल उधवा की अमरीन प्रवीण 481अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है,जबकि स्कूल में टॉप किया है। उसके प्रदर्शन से विद्यालय परिवार व परिजनों ने खुशी जाहिर की है। अमरीन प्रवीण के पिता फिरोज आलम एक मैकेनिक और मां गृहणी है। अमरीन प्रवीण विज्ञान लेकर सिविल सेवा में जाना चाहती है। उच्च विद्यालय उधवा से सेगुफा अफरीन 469 अंक लाकर स्कूल सेकेंड टॉपर बनी जबकि खुशनुमा प्रवीण 465 अंक प्राप्त कर स्कूल थर्ड टॉपर बनी। वहीं जीएन हाई स्कूल अमानत में अरूसा आफरीन 437 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। सुहाना खातून 432 अंक प्राप्त कर स्कूल सेकेंड टॉपर बनी,जबकि सुहाना खातून द्वितीय 428 अंक प्राप्त कर स्कूल थर्ड टॉपर बनी। फोटो:106, आमरीन प्रवीण शिवानी डॉक्टर बन करेगी सेवा बोरियो, प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा में बोरियो कमला...