भागलपुर, जुलाई 4 -- अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सबसे पहले चेतना सत्र में प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने प्लास्टिक बैग से हो रहे प्रदूषण के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके बाद विद्यालय परिवार को इससे मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका, वाद-विवाद, भाषण तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...