गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- - महर्षि दयानंद विद्यापीठ में आयोजित वाद-विवाद, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में 954 छात्रों ने दिखाई प्रतिभा गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यापीठ में बुधवार को हरिश्चंद्र त्यागी सार्वजनिक पुस्तकालय के सहयोग से अंतर्विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें 50 विद्यालयों के 954 वाद-विवाद, चित्रकला, सामान्य ज्ञान, रंगोली आदि गतिविधियों के जरिए विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा तथा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरकेजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अभिनव बंसल और विशिष्ट अतिथि डॉ. रेनू बंसल ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने नौका विहार का दृश्य, प्राचीन समय में सुबह गांव का दृश्य, संस्कृति के रंग कला के संग, मेरे सपनों का बगीचा विषयों पर अपन...