मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी, प्रमुख संवाददाता। जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेनीपट्टी में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं की टोली ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं और प्रथम बार मतदाता बनने वाले छात्रों में लोकतंत्र के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में छात्रों ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से मतदान के अधिकार,सही समय पर वोट देना और लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग मंचन के साथ-साथ सरल और यादगार संवादों का उपयोग करते हुए यह संदेश दिया कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि मतदा...