उन्नाव, दिसम्बर 2 -- हिलौली। पारा गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में मंगलवार सुबह वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नाटकों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को भावविभोर कर दिया। वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने किया। उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने, माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न नाटकों और झांकियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पिछले वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं ने भी अपनी मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं और अपने अनुभव साझा किए। यहां विद्यालय की प्रधानाचार्य सपना ...