चमोली, दिसम्बर 1 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में युवा संसद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था और संसदीय कार्यप्रणाली का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद के सभासद संपूर्णानंद डिमरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद उत्तम सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी कीर्तिराम डंगवाल ने कहा कि युवा संसद का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, वक्तृत्व कला और राजनीतिक समझ विकसित करना है। संसद की शुरुआत अध्यक्ष दिया ने वंदे मातरम के साथ की। इसके बाद नए सदस्यों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे अंकित ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों गृहमंत्री लक्ष्मण, रेल मंत्री बीना, शिक्षा मंत्री लवली बिष्ट, विदेश मंत्री अमीषा, ऊर्जा मंत्री शिवानी, वित्त मंत्...