देहरादून, नवम्बर 14 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय के उत्तरांचल प्रबंधन संस्थान में वार्षिक महोत्सव फेस्टला का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान देश भर के स्कूलों और कालेजों से आए छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी के जरिए अपने अपने स्टार्टअप आइडिया दिखाए। साथ ही कई प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय अध्यक्ष जितेंद्र जोशी, अनुराधा जोशी, उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, निदेशक एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अभिषेक जोशी, उप-कुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा और निदेशक प्रो. प्रदीप सूरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। फेस्टला में 19 विविध अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून जनपद सहित देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 80 स्कूलों व विश्वविद्यालयों की 200 से अधिक छात्र-छात्राओं की टीमों ...