नोएडा, जुलाई 28 -- नोएडा। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर सोमवार को सेक्टर-62 स्थित आईएमएस में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी की रक्षा पर्यावरणीय परिवर्तन के लिए युवा विषय पर पोस्टर बनाकर प्रकृति का संदेश दिया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मोहिनी जयसिंह, दूसरे पर रोनक और तीसरे स्थान पर निखिल रहे। इसी के साथ छात्रों से जल की बचत, पौधरोपण, प्लास्टिक का बहिष्कार एवं ऊर्जा की बचत की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...