विकासनगर, अप्रैल 24 -- विकासनगर, संवाददाता। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में समस्याओं का समाधान नहीं होने से आक्रोशित छात्रों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी की। चेतावनी दी कि मांगों पर कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट ने कहा कि स्नातक स्तर पर कला संकाय के तहत भूगोल, फाइन आर्ट, मानव विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, समाज शास्त्र, दर्शन शास्त्र, रक्षा विज्ञान और विज्ञान संकाय कंप्यूटर साइंस विषय का संचालन करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय में शिक्षाशास्त्र, संस्कृत, मानव विज्ञान, अर्थशास्त्र, विज्ञान संकाय में वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान विषय संचालित नहीं होने से स्थानीय छात्र-छात्राओं...