रुद्रपुर, मई 24 -- खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र प्रतीक बसेड़ा एवं शोभित कोहली ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की लिखित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अमित रोनाल्ड चौहान ने दोनों छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। इधर, विकासखंड के दूरस्थ वन क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंथागोठ के मुकुल ठाकुर और अंकिता ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की लिखित प्रवेश परीक्षा पास की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन पोखरिया, हरीश कुमार और समस्त स्टाफ ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डायनेस्टी पब्लिक स्कूल छिनकी के भी छात्रों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल एमडी धीरेन्द्र भट्ट ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...