गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर तीन स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। इसमें कक्षा छह से आठ तक के 749 छात्रों ने पारंपरिक खेलों में प्रतिभाग किया। इस दौरान खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, रुमाल झपट्टा, संख्या बनाना, विष-अमृत और दौड़ जैसी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर कैलाश राघव, केशव कुमार, डॉ. राधेश्याम गुप्ता, जैनपाल जैन, रामकुमार त्यागी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...