चाईबासा, फरवरी 6 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के निर्देश पर इंटरमीडिएट के द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए आशीर्वचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. धनिराम महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबधित आवश्यक निर्देश देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में विषयवार शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र- छात्राओं ने कॉलेज में बिताये पलों को याद किया। उन्होंने गुरु- शिष्य के रिश्तों को सबसे महत्त्वपूर्ण बताते हुए शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में जूनियर वर्ग की छात्राओं द्वारा एक विदाई गीत प्रस...