नैनीताल, अप्रैल 22 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि नैनीताल के इनोवेशन इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से मंगलवार को छात्रों को नैनो टेक्नोलॉजी एंड नैनो साइंस सेंटर का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। निदेशक प्रो. आशीष तिवारी ने छात्रों को सेंटर की उपयोगिता और संभावनाओं की जानकारी दी। नैनो टेक्नोलॉजी साइंस सेंटर पहुंचने पर वहां के निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू ने विद्यार्थियों को सेंटर की कार्यप्रणाली, शोध प्रकल्पों एवं तकनीकी विकास की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से सेंटर में विकसित वेस्ट मैनेजमेंट सेटअप की जानकारी दी। इसके अंतर्गत कूड़े के माध्यम से ग्राफीन का उत्पादन किया जाता है। यह ग्राफीन ऊर्जा उत्पादन में इस्तेमाल होता है और 0.5 प्रतिशत ग्राफीन को कंक्रीट में मिलाकर सड़क निर्माण में भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पर्यावरण के अनुकूल और नवाचार की दिशा में अहम...