सिमडेगा, अगस्त 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को संत जेवियर्स कॉलेज, सिमडेगा के एनएसएस यूनिट के छात्रों ने मधुबन गांव में जन जागृति कार्यक्रम चलाया। मौके पर ग्रामीणों को राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. निशा रानी धनवार की अगुवाई में नशा, स्वच्छता और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों के प्रति जागरुक किया गया। छात्रों ने स्वरचित और स्व निर्देशित नुक्कड़ नाटक नशा छोड़ो शिक्षा से नाता जोड़ो विषय पर नुक्कड़ नाटक दिखा कर जागरुक करने का प्रयास किया। नाटक में निशि प्रिंयका केरकेट्टा, अमिषा ठाकुर, आदित्य कुमार रमण, तमन्ना डुंगडुंग, निशि मानिक आदि ने प्रस्तुत किया। डा. निशा रानी धनवार ने कहा कि नशा हमारे जीवन को नष्ट कर देता है। नशापान करने वालों की किडनी और लिवर संबंधी बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए हमें नशा ...