सिद्धार्थ, जुलाई 11 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल चलो व जेई/एईसी जागरूकता रैली प्राथमिक विद्यालय ढेबरूवा एवं उच्च प्राथमिक स्कूल सिसवा शिवभारी के छात्रों ने निकाली। छात्रों ने पढ़ लो बिटिया पढ़ लो बहना, ये है जीवन का गहना। पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी है घर की। सर्व शिक्षा अभियान अनूठा, नहीं लगेगा, कही अंगूठा, बुखार में देरी, पड़ेगी भारी आदि नारे लगाए। छात्रों ने लोगों को जागरूक करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया। कहा कि शिक्षित समाज ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकता है। जेई/एईसी के बारे में कहा कि यह गंभीर बीमारी है। मच्छरों से बचाव के लिए अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें। इस दौरान प्रधानाध्यापक निसार अहमद, महेन्द्र कुमार मिश्र, रिज़वान अहमद, शाह आलम, दीप्ति कुमारी, अनुपम तिवारी, आशुतोष मिश्र, अंशु चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...