औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के तहत मंगलवार को मध्य विद्यालय कोल्हुआ के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। बच्चों ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए विभिन्न नारों के माध्यम से संदेश दिया। रैली में बच्चे युवा तुम देश की हो शान, उठो जागो और करो मतदान, मतदान हमारा अधिकार है, हमसे बनती है सरकार, सबसे पहले मतदान, उसके बाद ही जलपान जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़े। रैली मध्य विद्यालय कोल्हुआ से शुरू होकर निचली कोल्हुआ, भगन बीघा और कोल्हाई होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान बच्चों ने लोगों से 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पासवान ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण है। बच्चों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने अभिभावकों क...