बहराइच, अगस्त 12 -- रिसिया,संवाददाता। नगर में श्री सरस्वती इंटर कालेज के छात्र और छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश प्रेम का संदेश दिया। हर घर तिरंगा यात्रा की रैली की अगुवाई प्राचार्य सुनील कुमार राय कर रहे थे। रैली विद्यालय से निकल कर रेलवे स्टेशन चौराहा,बाबा पेड़ा चौराहा,दूरभाष केंद्र से लेकर नानक पूरा,शास्त्री नगर तथा संतोषी माता मंदिर होते हुए मोहम्मद नगर फिर सरस्वती नगर होते हुए विद्यालय पर जाकर समाप्त हुई। रैली का संचालन बी एन सिंह ने किया। विद्यालय के शिक्षक बी एन सिंह,एम पी सिंह, डी के वर्मा,साजिद हसन खां, प्रेम कुमार,विनोद कुमार,हनुमान प्रसाद,संदीप वर्मा,विनीत कुमारी, इरफान अहमद,लक्ष्मण प्रसाद,विनय कुमार शर्मा,सुनील कुमार रस्तोगी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...