गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- गाजियाबाद। नंदग्राम स्थित मान्यवर कांशीराम कॉलेज में प्राचार्या प्रो. संगीता गुप्ता के नेतृत्व में संचालित एनएसएस शिविर का चौथा दिन सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत से शुरू हुआ। डॉ. विनोद कुमार ने शिक्षा के साथ समाज सुधार में योगदान देकर लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। इसके बाद स्वयंसेवकों ने गोद ली हुई बस्ती में जाकर रैली व घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर छात्राओं ने प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा और शिक्षा का महत्व विषय पर नुक्कड़-नाटक का मंचन किया। डॉ. श्वेता शर्मा ने स्वयंसेवकों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...