रांची, नवम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में बीएड इंटीग्रेटेड विभाग की ओर से मंगलवार को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने एक लघु नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें शिक्षा के व्यापक अर्थ को दर्शाया गया। छात्रों ने विभाग में वॉल मैगजीन पर पेंटिंग और अन्य कलाकृतियों के माध्यम से जीवन में शिक्षा के महत्व को उजागर किया। छात्र कौशिक कुमार होता ने मौलाना आजाद के जीवन के विभिन्न पहलुओं को अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष प्रो. विमल किशोर ने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया। डीन प्रो. तपन कुमार बसंतिया ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में डॉ. शशि सिंह, डॉ. मानवी यादव, डॉ...