रांची, जुलाई 26 -- रांची। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि भारतीय थल सेना के सेना मेडल प्राप्त ब्रिगेडियर प्रदीप सेन गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारतीय सेना ने अपने हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई। झारखंड फिल्म एंड थिएटर ऐकेडमी रांची की टीम ने कारगिल की लड़ाई को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसका निर्देशन प्रसिद्ध अभिनेता और नाटककार राजीव सिन्हा ने किया। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने कहा कि कारगिल विजय के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमारे बच्चों को अपने असली वीरों के साथ मिलने का अवसर मिला, ये हमारे लिए गर्व की बात है। मौके पर चेयरमैन मदन सिंह, वाईस चेयरमैन अमन सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...