दुमका, जनवरी 12 -- दुमका। प्रतिनिधि तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय, गोड्डा के बीएससी. (कृषि) सातवें सेमेस्टर के छात्रों द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव एवं कृषि औद्योगिक संलग्नता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गंदरकपुर, मंडल टोला, शिकारीपाड़ा प्रखंड, दुमका जिला में विभिन्न जागरूकता एवं सर्वेक्षण गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अवसर पर छात्रों ने ग्रामीणों के बीच प्लास्टिक के उपयोग में कमी तथा नशामुक्ति (मादक पदार्थों एवं शराब से मुक्ति) को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। छात्रों ने बताया कि प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जबकि नशा व्यक्ति, परिवार एवं समाज तीनों के लिए हानिकारक है। ग्रामीणों से प्लास्टिक के विकल्प अपनाने तथा स्वस्थ एवं नशामुक्त जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही छा...