नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन स्थित स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल में भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर महाउत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप उपस्थित रहे। इस दौरान छात्रों ने देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुतियां दी और वंदे मातरम् का समूह गान किया। पार्षद राहुल शर्मा ने बताया कि इस दौरान एनडीए की बिहार चुनाव में जीत का जश्न भी मनाया गया। इस मौके पर दयानंद पार्क सोसायटी अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...