रुडकी, अगस्त 16 -- रोटरी क्लब रुड़की इलीट ने शुक्रवार को देशभक्त कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझाना और अनुपालन करने के लिए प्रेरित करना था। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के बाद परेड के साथ हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी और देशभक्ति से प्रेरित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। क्लब अध्यक्ष दीप्ति करमाकर ने कहा कि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छोटे बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इसके साथ ही सचिव अरुणिमा सिंह, अंजलि गर्ग ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान रमन गुप्ता, पियूष गर्ग, वैभव सिंह,...