लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा के तनाव को कम करने के उपायों पर चर्चा की। जिसका पब्लिक इंटर कॉलेज में सभी छात्र एवं छात्राओं को सीधा प्रसारण दिखाया गया। सोमवार को विद्यार्थियों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखकर आगामी परीक्षा को तनाव मुक्त ढंग से देने का संकल्प व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूराम सागर ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में उत्साह, संबल और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है। प्रधानमंत्री का आत्मीय वार्तालाप विद्यार्थियों की झिझक दूर करने वाला तथा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। इस कार्यक्रम से निश्चित ही विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा में भाग लेंगे। कार्यक्रम के उपरान्त छात्र एवं छात्राओं को...