उरई, नवम्बर 7 -- उरई। दयानन्द वैदिक कॉलेज उरई के महाराजा छत्रसाल सभागार में वेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बहुविकल्पीय माध्यम से सम्पन्न हुई है। इस परीक्षा में कॉलेज के 39 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिया जाएगा और विजेताओं को आगे सहभागिता का मौका दिया जाएगा। प्रतियोगिता संयोजक रक्षा अध्ययन विभाग प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी ने बताया परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के मध्य भारतीय सांस्कृति से संबंधित ज्ञान का संचार रहेगा। परीक्षा के दौरान वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, शांतिकुंज के दो प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई। डॉ. नीरज कुमार द्विवेदी, निलेश कुमार वर्मा ने परीक्षा में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...