सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- सीतामढ़ी। एसआरके गोयनका कॉलेज में स्नातक सत्र 2024-28 द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का मिड टर्म परीक्षा गुरुवार को आयोजित हुई। गुरुवार को पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर संचालन व्यवस्था का आंकलन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से परीक्षा संचालन व्यवस्था का फीडबैक लिया। साथ ही किसी तरह की कोई शिकायत या कठिनाई होने पर इसकी जानकारी देने को कहा। प्राचार्य ने परीक्षा नियंत्रक डॉ.उमेश कुमार शर्मा को कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...