आगरा, अक्टूबर 8 -- -नप्सा फिएस्टा के तहत किया गया गायन प्रतियोगिता का आयोजन आगरा। नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (नप्सा) की ओर से सेंट पीटर्स कॉलेज एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के 17 विद्यालयों से 31 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने प्रतियोगिता की थीम पर अपने सुरों का ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नप्सा अध्यक्ष संजय तोमर, उपाध्यक्ष एसएस यादव, सचिव राजपाल सोलंकी, फिएस्टा समन्वयक सुमनलता यादव ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन कनिष्ठ (कक्षा 6 से 8) और वरिष्ठ (कक्षा 9 से 12 के लिए आयोजित की गयर। कनिष्ठ वर्ग में छात्रों ने भारतीय प्रादेशिक गीत और वरिष्ठ वर्ग में आरडी बर्मन को श्रद्धांजलि थीम पर प्रस्तुतियां दी। निर्णायक के रूप में कमलप्रीत सिंह और पंकज वर्मा मौजूद रहे।...