नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता से सोमवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान वे विधानसभा की कार्यप्रणाली और ऐतिहासिक विरासत से परिचित हुए। शहरी शासन में विधायी पारदर्शिता और जवाबदेही विषय पर संवाद का आयोजन भी किया गया। इसमें दिल्ली विधायी प्रक्रियाओं में जन भागीदारी और संस्थागत निगरानी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा जनता की है। जनता की सक्रिय भागीदारी और जिज्ञासु दृष्टिकोण भारत के लोकतांत्रिक भविष्य की शक्ति का प्रतीक है। प्रतिनिधिमंडल में आईआईटी, आईआईएम, एनएलयू और अन्य 28 राज्यों के विश्वविद्यालयों के 45 छात्र शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...