गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक के मैकेनिकल प्रोडक्शन (ईवनिंग) के छात्रों ने सत्र 2024-2025 में एक अनोखा और किफायती 'बाइक लोडर वाहन तैयार किया है। इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट को छठे सेमेस्टर के छात्रों ने तैयार किया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवहन और छोटे व्यापारियों के लिए कम लागत में माल ढोने वाला वाहन उपलब्ध कराना है। यह बाइक लोडर खास तौर पर पल्सर बाइक के इंजन, लोहे की फ्रेमिंग, डिफरेंशियल रियर एक्सल, रिवर्स गियर सिस्टम और लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन से बनाया गया है। इसमें मुख्य योगदान आलोक पासवान, गिरजेश प्रजापति, दुर्गेश मौर्य, अमित राज, सचिन कुमार और सनी शर्मा सहित 41 छात्रों की टीम का रहा है। वहीं शिक्षक भानु प्रताप सिंह सहित हरिदास, माधवेंद्र राज, रमेश, सत्यवान और दीपक ने परियोजना के लिए छात्रों को मार्...