सिद्धार्थ, अक्टूबर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज पचमोहनी में शनिवार को कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ। मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके भविष्य की दिशा तय करने में उचित मार्गदर्शन देना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए और अपने सपनों को साकार करने के लिए विशेषज्ञों से सुझाव लिए। मेले में बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। कोई भविष्य में आईएएस बनना चाहता है, तो कोई डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहता है। कुछ छात्र-छात्राओं ने बिजनेस टाइकून बनने की इच्छा जताई और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देने का निश्चय किया। राजकीय इंटर कॉलेज इनरी ग्रांट के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह ने कहा कि सफलता मेहनत और धैर्य से मिलती है, सही दिशा में किया गया प्रयास ही व्यक्ति को मंजिल तक पहुंचाता है। पचमोहन...