रांची, नवम्बर 4 -- बुंडू, संवाददाता। साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू में दो दिवसीय झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2025 का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा ने कहा कि मेहनत सफलता की कुंजी है। दृढ़ इच्छाशक्ति और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने वैश्विक मुद्दों पर प्रभावशाली वाद-विवाद, कूटनीतिक संवाद और नेतृत्व क्षमता का अनूठा प्रदर्शन किया। लोकसभा, जेएलए, एआईपीपीएम और आईपीसी समेत विभिन्न समितियों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट कौशल प्रस्तुत किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों लक्ष्य जैन, अक्षरा कुमारी, वीर बिरसा सेन, रिशु मिश्रा सहित अन्य प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार...