चाईबासा, नवम्बर 13 -- चाईबासा, संवाददाता। मांगीलाल रूंगटा 2 विद्यालय चाईबासा में आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए एक स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव कुमार मलिक, एडीपीओ जिला शिक्षा विभाग चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम तथा विशिष्ट अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका शामिल हुए। दोनों अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल तथा विभिन्न प्रोजेक्ट इत्यादि का अवलोकन करते हुए मार्गदर्शन किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन किया। छात्रों ने बड़े उत्साह से मॉडल निर्माण, चार्ट पेपर प्रस्तुति, पोस्टर और नवाचार आधारित प्रोजेक्ट तैयार किए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल, सृजनात्मक सोच और टीमवर्क की भावना विकसित करना था। ...