बलिया, जुलाई 26 -- बलिया, संवाददाता। बदहाल बिजली आपूर्ति से आक्रोशित छात्र और छात्रनेताओं ने शुक्रवार को पूर्वांचल संघर्ष समिति के बैनर तले कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंप बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की। चेतावनी दी कि 72 घंटे में छात्रों की मांग पूरा नहीं होने पर वह आंदोलन के अगले क्रम में जिले के हर पंचायत भवन पर दो घंटे का सांकेतिक धरना देंगे। इस दौरान समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि जिले भर में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है, बिजली का रोस्टर ध्वस्त है, जिससे आमजन के साथ ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि दुबहड़ एवं रघुनाथपुर फीडर की स्थिति सबसे दयनीय है। यहां की स्थिति यह है कि कभी 33 हजार तो कभी 11 हजार वोल्ट का तार आए दिन...