नोएडा, मई 15 -- ग्रेटर नोएडा। कालेज की लापरवाही से 45 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। इन छात्रों का पंजीकरण न होने से उनके प्रवेश पत्र नहीं आ सके हैं, इस मामले को लेकर कालेज ने कोर्ट में भी याचिका दायर की है। परीक्षा से एक दिन पहले गुरूवार को डीएम कार्यालय पहुंच कर परीक्षा में शामिल कराने की मांग की है। डीएम ने इस मामले की जांच एडीएम प्रशासन को सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है। नॉलेज पार्क में स्थित एक कालेज के 45 छात्र प्रवेश पत्र नहीं मिलने से परेशान है। बृहस्पतिवार को छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रवेश पत्र दिलाने की मांग की। छात्रों ने कहा है कि शुक्रवार से परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में उनका भविष्य दांव पर है। छात्रों ने बताया कि अगस्त 2024 में कॉलेज के बी फार्मा कोर्स में प्रवेश लिया था। तब प्रवेश स...