रिषिकेष, मार्च 1 -- स्वामी पूर्णानन्द डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में वाणिज्य संकाय ने डिजिटल मार्केटिंग पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का शुभारंभ मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़ी बीना जखमोला तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगमोहन भटनागर ने किया। कार्यशाला में डिजिटल मार्केटिंग के अन्तर्गत गुरिल्ला मार्केटिंग पर पंकज डाटा विशेषज्ञ तथा सूरज सेमवाल प्रोजेक्ट मैनेजर ने गुरिल्ला मार्केटिंग के नियम और महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। डिजिटल मार्केटिंग की इस कार्यशाला में वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर कई प्रकार के स्टार्टअप के सुझाव दिए। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय शिक्षक आराधना मनचंदा, शिवम वर्मा, मानवी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...