रांची, नवम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। बीआईटी मेसरा, लालपुर कैंपस में एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन सोसाइटी (ईआईएस) ने 'एंटरप्रेनेस्ट-25' की मेजबानी की। कार्यक्रम में छात्रों को स्टार्टअप संस्थापकों की भूमिका निभाने और वास्तविक दुनिया के टियर-2 शहर की चुनौतियों से निपटने की चुनौती दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय समस्याओं की पहचान करने, नवीन समाधानों की अवधारणा बनाने और अपने स्टार्टअप विचारों को पेश करने पर एक पैनल चर्चा भी हुई। प्रथम पुरस्कार टीम अमेया (शिवांगी तिवारी, श्वेता जैन, सम्पदा उपाध्याय) को, दूसरा पुरस्कार टीम मंथन (श्रुति अग्रवाल, रिधि प्रियानी, अश्मित तिर्की) को व तृतीय पुरस्कार टीम वरदान (उज्ज्वल कुमार, शुभम् शुभ, संकल्प सिंह, अर्पित कुमार) को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिभागियों को निदेशक डॉ. डीके मलिक ने प्रोत्साह...