गोरखपुर, फरवरी 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर, सूर्यकुंड के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र पांडेय और छात्र संसद प्रमुख त्रिपुरारी शरण पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने जिला कारागार का शैक्षिक भ्रमण किया। जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने उन्हें गोरखपुर जेल के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया, जहां पं. राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी दी गई थी। छात्रों ने कैदियों की जीवनशैली, पुस्तकालय, भोजनालय, सिलाई केंद्र और बैरकों का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को राष्ट्रसेवा की शपथ दिलाई और जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय चेतना और मानवीय मूल्यों का विकास करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...