देहरादून, मार्च 5 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय में बुधवार को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय प्रबंधक सेबेस्टियन कुंट्जे ने छात्रों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के छात्रों को आस्ट्रेलिया की शिक्षा प्रणाली, नौकरी के अवसर और अन्य तरह की जानकारियां दी। ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के निदेशक प्रो. श्रवण कुमार ने सेबेस्टियन कुंट्जे के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सेबेस्टियन कुंट्जे ने कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी में वैश्विक अनुभव के अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया गया। ताकि छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा व रोजगार के अवसर मिल सकें। इस संवाद में छात्रों ने सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लिया, अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के संभावित अवसर...