गया, जनवरी 29 -- बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के व्यावहारिक पहलुओं से रूबरू होने के लिए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कृषि संकाय के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की टीम ने बड़गांव का दौरा किया। इस शैक्षणिक दौरे का उद्देश्य छात्रों को बटन मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन से शहद उत्पादन और इससे संबंधित कृषि विपणन की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। शैक्षणिक दौरे के दौरान छात्रों ने श्री प्रभात के फार्महाउस पर बटन मशरूम उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को नजदीक से समझा। श्री प्रभात ने छात्रों को मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी उत्पादन के साथ-साथ विपणन प्रक्रिया एवं इसकी मार्केटिंग के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही छात्रों ने मधुमक्खी पालन से शहद उत्पादन की तकनीक को भी बारीकी से देखा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यह भी समझाया गया कि बट...