शाहजहांपुर, मार्च 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। महुआ डाबर संग्रहालय द्वारा आयोजित काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह के तहत ऐतिहासिक दस्तावेजों की दुर्लभ प्रदर्शनी का दूसरा दिन एसएचआईटीआई सभागार में छात्रों और शोधार्थियों के लिए खास रहा। इस दौरान हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिवीरों से जुड़े ऐतिहासिक पत्र, डायरी, टेलीग्राम, स्मृति चिन्ह, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, पुस्तकें, तस्वीरें और मुकदमों की फाइलें प्रदर्शित की गईं। आगंतुकों ने इन दस्तावेजों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की वीरगाथाओं को करीब से महसूस किया। समापन समारोह में अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र प्रियांशु ठाकुर, शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां के वंशज शादाब उल्ला खां, सरदार जसवीर सिंह और डॉ. रिफाकत हुसैन ने अपने विचार साझा किए। महुआ डाबर संग्रहालय के महानिदेशक डॉ. शाह ...