विकासनगर, अगस्त 26 -- द्रोणा पब्लिक हाईस्कूल लक्ष्मीपुर चौक-बरोटीवाला में मंगलवार को 'तंबाकू से आजाद युवा कल का भविष्य विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने तंबाकू मुक्त भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए समाज को जागरूक किया। प्रतियोगिता के तहत आयुष प्रथम, आरुषी द्वितीय, मनीष तृतीय और अनोखी चौथे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है। लिहाजा तंबाकू नियंत्रण में युवाओं की भूमिका बहुत अहम है। तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में करने वाले व्यक्ति को कई तरह की बीमारियां होने का खतरा सर्वाधिक रहता है। इसमें कैंसर के साथ ही दिल से संबंधित बीमारियां भी हैं। प्रधानाचार्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि एक्टिव व पैसिव दोनों स्मोकिंग को रोकना चाहिए। पैसिव स्मो...