हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अप्रैल 26 -- बिहार के भागलपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने छात्रों की पिटाई कर दी। नाथनगर के दोगच्छी मध्य विद्यालय में तैनात BPSC शिक्षक संवेंद्र कुमार दिव्यांग है। बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं अक्सर दिव्यांग टीचर को चिढ़ाते हैं। इससे गुस्सा होकर शिक्षक ने बच्चों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद स्कूल में बवाल हो गया। मामला शुक्रवार का है। शिक्षक मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया। शिक्षक का कहना था कि बच्चे उसे दिव्यांग होने के कारण आए दिन चिढ़ाते रहते हैं। इसी बात को लेकर उन्होंने बच्चों को पीटा था। प्रिंसिपल अरुण कुमार की मानें तो अभिभावक एवं जिला पंचायत के सदस्य धनंजय मंडल बच्चों की पिटाई की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे। इस दौरान शिक्षक संवेंद...