रुद्रप्रयाग, फरवरी 8 -- श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी रुद्रप्रयाग में गुरु महाराज देवेंद्र दास महंत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में केक काटा गया जबकि ग्रीटिंग कार्ड बनाते हुए गुरु की दीर्घायु की कामना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश सिंह चौहान की मौजूदगी में शनिवार सुबह पूजा अर्चना की गई। जबकि गुरु देवेंद्र दास की लंबी उम्र की प्रार्थना की गई। इधर, प्रधानाचार्य द्वारा राजकीय चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया, जिसकी अभिभावकों द्वारा प्रशंसा की गई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...