विकासनगर, जुलाई 10 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ विकासनगर में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने गुरुओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। वहीं गुरुओं ने बच्चों को महर्षि वेदव्यास के जीवन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, चंद्र प्रकाश शर्मा, छत्रपाल सिंह, बाज सिंह, पंकज नौटियाल आदि ने मां सरस्वती और महर्षि वेदव्यास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। विद्यालय की आचार्या आशा थपलियाल ने महर्षि वेदव्यास के जीवन पर प्रकाश डाला तथा अन्य आचार्यों व आचार्याओं के द्वारा गुरु की महिमा संबंधी भजन पेश किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई दी। कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान बहुत ही ...