फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के सेंट कोलंबस ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया और छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की महता की जानकारी दी गई। स्कूल प्रबंधक के अनुसार कार्यक्रम में राष्ट्रीय गायिका सुमिता दत्ता मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कक्षा सातवीं की छात्रा रिया गर्ग ने भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान भारत के वीर स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया गया। इसके बाद कक्षा छठी की छात्रा विधि ने अपने भाषण के माध्यम से भारत की वीर स्वतंत्रता सेनानी भीकाजी कामा के बलिदान की अमर गाथा सुनायी। रंगारंग कार्यक्रमों का आरंभ भगवान गणेश की नृत्य नाटिका से हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...