सिमडेगा, नवम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर संत ज़ेवियर्स कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के यूजी छठे एवं पीजी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने बेरीटोली गांव में क्षेत्रीय अध्ययन किया। विभागाध्यक्ष प्रो. ईशान तिरु ने बताया कि अध्ययन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति, शिक्षण सुविधाओं और छात्रों की शिक्षा के प्रति जागरूकता का मूल्यांकन करना था। मौके पर प्रो. ईशान तिरु, सहायक प्राध्यापक अजय कुमार, डॉ. निशा रानी धनवार और रोशन गिध ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। छात्रों ने गांव के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत कर शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों और सरकारी योजनाओं के प्रभाव का अध्ययन किया। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने भी न केवल शैक्षणिक ज्ञान का व्यावहारिक प्रयोग किया, बल्कि समाज में शिक...